धनसिंह—समीक्षा न्यूज
मुरादनगर। मंगलवार सुबह 11:00 बजे गौ सेवक गुलशन राजपूत को सूचना मिली कि धेधा हिसाली रोड़ पर एक गौ माता बीती रात करीब 10- 12 घंटे से दलदल मे फसी हुई है सूचना मिलते ही गुलशन राजपूत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा की हिसाली रोड़ पर धेधा गाँव वह हिसाली गाँव का कूड़ा डालता है वहाँ दीवार ना होने के कारण उस दलदल में फंस गई है वह उस पर बाहर नहीं निकला जा रहा है इसकी सूचना दोनो गांव दोनों के प्रधानों के पास थी और दोनों गांव के प्रधान भी वहां मौजूद थे लेकिन दोनों गांव के प्रधान में से किसी ने उस गौ माता को दलदल में से निकलवाने की कोशिश नहीं की तुरंत गुलशन राजपूत ने अपनी टीम के साथ गौ माता को करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद उस दलदल में से निकाला इस मौके पर गुलशन राजपूत, रवि चौधरी, वरुण चौधरी, मनीष कौशिक, अभी शर्मा, विपिन पाल, गौरव वह पम्मी आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment