धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। नगरपालिका दूारा लोनी क्षेत्र मे विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गयी। लोनी नगरपालिका क्षेत्र की साफ-सफाई के लिये लोनी नगरपालिका कार्यालय दूारा कुछ समय पूर्व टेंडर जारी किये गये थे जिसमे लायन ग्रुप ने टेंडर हासिल किया।
आज से कंपनी के दूारा विधिवत रूप से कार्य की शुरुआत की गयी है जिसमें पहले दिन से ही क्षेत्र की साफ-सफाई को लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसका भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने हरी झंडी दिखाकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने डीपर पर तिलक लगाकर व नारियल फोड़कर सभी डीपरों को वार्डो मे साफ-सफाई के लिये रवाना किया।
लोनी नगरपालिका के दूारा कोरोना काल मे चल रही व्यवस्थाओं को बढाते हुये फॉगिंग मशीन, सेनेटाइजर मशीन, सभी कर्मचारियो को पीपीई किट, सेनेटाइजर व मास्क उपलब्ध कराये गये जिससे कि सभी कर्मचारियो भी सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुये इस समय अपने कार्य को सुचारू रूप से करते रहे तथा लोनी क्षेत्र साफ व स्वच्छ रहे। इस समय जो लोग अपनी जान-जोखिम मे डालकर कार्य कर रहे हैं उन सभी का हौसला बढ़ाते हुये रंजीता धामा ने सभी को उनके दूारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की।
इस अवसर पर जानकारी देते हुये रंजीता धामा ने कहा कि सभी वार्डो के लिये डीपर है जिनसे कि वार्डों मे कूडा उठाया जायेगा तथा सफाईकर्मी अपने कार्य को करेंगे प्रतिदिन फॉगिंग मशीन से वार्डो मे फॉगिंग करायी जायेगी जिससे कि किसी प्रकार की बिचारी ना फैले तथा सक्रमण को रोकने मे सहायता मिलेगी। सेनेटाइजर मशीनों से सभा वार्डो मे सेनेटाइजर कराया जायेगा सभी मुख्य बाजारों मे तथा जो मार्किट जँहा पर लोगों की आवाजाही अधिक रहती है समय-समय पर सेनेटाइजर का कार्य निरंतर चलता रहेगा।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी लोनीवासियों से अपील करते हुये कहा कि आप सभी अपने आस-पास साफ -सफाई बनाये रखे तथा स्वच्छता का ध्यान रखते हुये अपना व अपने परिवार का ध्यान रखे सभी सरकार के दूारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करे व बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर बने।
हम सभी को मिलकर इस कोरोना महामारी को हराना है हम लोग गत वर्ष भी इन चीजों से लडकर आगे बढे हैं इस बार भी हमे सभी एहतियात बरतते हुये इस समय को पीछे छोडना है तथा जीवन को फिर से पटरी पर लाना है। सभी मिल-जुलकर रहे तथा अपने आस-पास के लोगों की भी सहायता करे जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद पँहुचाते रहे।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, अधिशासी अभियंता,बाबू, नगरपालिका के सदन के समस्त सभासदगण, सैकड़ों की संख्या मे नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment