धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” द्वारा डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय ईदगाह रोड पसोंडा के प्रांगण में प्रतियोगी छात्रों को सरकारी सेवाओं की तैयारी के लिए तथा कानून की पढाई करने वाले छात्र को पुस्तक भेंट की गयी, इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व समाज सेवी भी पुस्तक वितरण में रहे|
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद रामदुलार यादव ने कहा कि संस्था का उद्देश्य उन छात्रों तक पुस्तकों को पंहुचाना है जिनको इन पुस्तकों की आवश्यकता है तथा वह क्रय करने में असमर्थ है, संस्था का मानना है कि जिस देश में जनता शिक्षित और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेगी, वहाँ सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास सम्भव होगा| “अच्छी पुस्तक मानव की सबसे घनिष्ठ मित्र” है, उनसे चरित्र निर्माण की शिक्षा प्राप्त होती है| जिससे वह सत्य, सहयोग और नैतिक मार्ग पर चलकर देश और समाज की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दे सके| आज नैतिक शिक्षा के अभाव के कारण समाज में भय, और नफरत का वातावरण बन रहा है, भाई–चारा बिगड़ रहा है, असहयोग और असहिष्णुता बढ़ती जा रही है, मानव जीवन तनावग्रस्त हो गया है, अच्छी पुस्तकें पढ़ने से सद्भाव, प्रेम, सहयोग और सहिष्णुता की भावना से परिवार, समाज, देश को विषमता मुक्त कर समतामूलक समाज बनाया जा सकता है, जिसकी वर्तमान समय में अति आवश्यकता है|
कार्यक्रम में शामिल रही महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय, इलियास प्रधान, हाजी ताहिर, माजिद ठाकरान, शाहरुख़ चौधरी, आफताब वकील, आशू, साजिद, साकिब चौधरी, यामीन, असरीन, भूरा, तनवीर, इक़बाल, फौजुद्दीन संचालक, वाजिद, हाकिम, सोनू, अशरफ, तोहिद, मोनिश, मानिश, सुहैल, अशजद, आदि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment