बेहटा नहर की होगी स्वच्छ :- रंजीता धामा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने बेहटा हाजीपुर की नहर मे हो रही गंदगी की भरमार को देखते हुये इसकी साफ-सफाई के लिये पूर्व मे नगरपालिका कार्यालय से टेंडर जारी किया गया था ।

टेंडर की सभी प्रक्रिया पूर्ण होने पर एसबीए एनवायर टेक प्राइवेट लिमिटेड को 17 लाख रुपये मे नहर की साफ-सफाई का ठेका दिया गया है जिस कार्य को आज से शुभारंभ किया जा रहा है ।

मौके पर कंपनी के अधिकारियों के साथ पँहुची लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा एवं अधिकारियों व कर्मचारियो को दिये आवश्यक दिशा निर्देश । 

बरसात से पहले पूर्ण रूप से साफ होगी बेहटा नहर सभी प्रकार का कूडा-करकट व गंदगी होगी नहर से बाहर ,नहर को पोकलेन मशीन से गहराई तक साफ कराया जायेगा तथा इसके अंदर से निकला सभी कूडा व सिल्ट को क्षेत्र से दूर किसी खुले स्थान पर डाला जायेगा जिससे कि किसी प्रकार की बिमारी क्षेत्र मे ना फैले । 

इस मौके पर जानकारी देते हुये रंजीता धामा ने कहा कि ये नहर हमारी लोनी की कई कालोनियों से जुडी हुई है एवं इसमे कालोनियों का गंदा पानी भी निकलता है तथा कूडा-करकट भी उसमे ही आस -पास की कालोनियों के लोग डाल देते हैं समय-समय पर नगरपालिका के दूारा कालोनी वासियों को जागरूक भी किया जाता है तथा नहर मे कूड़ा ना डाले इसके लिये बोर्ड भी लगाये जाते हैं लेकिन फिर भी ये नहर गंदी हो जाती है इस लिये हर वर्ष नगरपालिका दूारा इसकी साफ-सफाई करायी जाती है उसी प्रकार इस वर्ष भी नहर को साफ कराया जा रहा है । मैने स्वयं इसको बनवाने के लिये कई बार सिचांई विभाग से पत्राचार किया है तथा एनओसी की मांग की है लखनऊ जाकर भी सिंचाई विभाग के मंत्री जी को लेटर भी दिया था लेकिन अभी तक कोई हल नही निकल पाया है हम लोग फिर से इस बार इसको साफ कराकर प्रयास करेंगे कि इसको पक्की नहर बनाया जा सके तथा इसके दोनों तरफ वृक्ष लगाये जाये जिससे कि ये देखने मे सुन्दर लगे इसके लिये पुन: पत्राचार संबन्धित विभाग से किया जायेगा तथा आने वाले समय मे बेहटा नहर को सुन्दर बनाया जायेगा तथा इसके दोनों तरफ पेड-पौधे लगाकर हरियाली की जायेगी । 

इस अवसर पर सभासद सतपाल शर्मा, बबलू शर्मा, रूपेन्द्र चौधरी, अमित तोमर, मुकेश पाल, सतीश जैन, शिवम आदि लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments