भारत को थैलेसीमिया मुक्त बनाना है: अनिता रेलन





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "थैलेसीमिया" पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल में परिषद का 228 वां वेबिनार था।

रोटरी क्लब से डॉ. तेजिन्द्र सिंह ने कहा कि यह एक अनुवांशिक बीमारी है जिसका पता सबको नहीं होता,शरीर में रक्त की कमी व पूरा रक्त न बनने के कारण कुछ अवधि के बाद रक्त चढ़ाना होता है।सभी को यह चेकअप करवाते रहना चाहिए जिससे सही उपचार किया जा सके।इसका मुकाबला हम समाज में जागरूकता लाकर व रक्तदान करके कर सकते हैं।

मुख्य अतिथि अनिता रेलन (प्रबंधक,केनरा बैंक) ने कहा  अधिक से अधिक लोग रक्त का दान करेंगे तो जो व्यक्ति थैलेसीमिया ग्रसित है उससे कम से कम जब तक जीवित है उसे रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी और यह ध्यान रखना है जैसा कि डॉक्टर तेजेंद्र ने कहा थैलेसीमिया मेजर और माइनर के बारे में जरूर चेक कराना है कहते हैं ना जिस तरीके से पोलियो को भारत से जागरूकता अभियान चलाते हुए जड़ से खत्म कर दिया गया और जिस तरीके से बाहर के कई देशों में थैलेसीमिया पर भी जागरूकता अभियान चलाए गए और थैलेसीमिया को जड़ से खत्म कर दिया गया इसी तरीके से अगर भारत में भी अगर एक व्यक्ति को इस बीमारी के बारे में पता चलता है,वे अपने जानकार पांच व्यक्तियों को,यह 10 व्यक्तियों को भी अपने साथ जोड़ता है तो वह दिन दूर नहीं जहां हम यह कह सकेंगे कि भारत भी पोलियो की तरह आज थैलेसीमिया विमुक्त देश है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने भी कहा कि 18 से 55 वर्ष का हर व्यक्ति तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है।अतः समाज सेवा के लिए सबको आगे आना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने व कार्यक्रम अध्यक्ष रेणु त्यागी ने कहा क सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए यह महादान है जो मनुष्य ही कर सकता है।

गायिका प्रवीना ठक्कर, बिंदु मदान, दीप्ति सपरा, निर्मल विरमानी, राजकुमार भंड़ारी, रवीन्द्र गुप्ता, ईश्वरदेवी, जनक अरोड़ा आदि ने मधुर भजन सुनाये।

प्रमुख रूप से आचार्य महेन्द्र भाई, आनन्द प्रकाश आर्य, सौरभ गुप्ता, डॉ रीमा शर्मा, नेहा कपूर, संजय सपरा, राजेश मेहंदीरत्ता, डॉ रचना चावला, कुसुम भंडारी आदि उपस्थित थे।

भवदीय,

प्रवीण आर्य

मीडिया प्रभारी,

9911404423,9716950820

Post a Comment

0 Comments