अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री जी का किया धन्यवाद व्यक्त



धनसिंह—समीक्षा न्यूज     

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पिछले कई दिनों से माननीय मुख्यमंत्री जी से टि्वटर, इंस्टाग्राम,  फेसबुक ,व्हाट्सएप,फैक्स एवं  अखबार के माध्यम से मांग की जा रही थी कि कोरोनावायरस का खतरा कम होने के कारण दुकान बंद होने का समय सायंकाल 7:00 बजे से बढ़ाकर 9:00 बजे किया जाए। एवं रेस्टोरेंटो को भी खोला जाए जिस को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 21 जून दिन सोमवार से उत्तर प्रदेश के दुकानों के खुलने का समय प्रातः 7:00 से रात्रि कालीन 9:00 बजे तक रहेगा। और सभी रेस्टोरेंट्स 50% क्षमता के साथ खोल सकेंगे। इसके लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उद्योग और व्यापारियों के हित में लिए जाने वाले निर्णय के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता है।इस निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, गाजियाबाद जिलाध्यक्ष संदीप बंसल, युवा महानगर अध्यक्ष हेमन्त सिंघल, महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल, युवा जिलाध्यक्ष अरुण मित्तल, प्रेमप्रकाश चीनीं, संजय गुप्ता, अनिल गर्ग, महेंद्र कुमार,सब्जी मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, दीपक गर्ग, सोनू सैनी, अमन सिसोदिया, नानक गोस्वामी,  विनोद अग्रवाल, तरुण शर्मा, नरेंद्र बिल्लू, सुशांत गुप्ता ,प्रदीप गर्ग, दीपेंद्र, अमित सिंघल,जगमोहन एसके चौहान, अनुराग अग्रवाल, शरद गुप्ता, दिनेश गुप्ता आदि एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिले की सभी टीमों के द्वारा मुख्यमंत्री जी, का आभार व्यक्त किया है। तथा उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है। और सभी व्यापारियों से सावधानी के साथ व्यापार करने का आह्वान किया है।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल