समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। भाजपा नेता अमित पंवार ने अपने एक बयान में कहा एआईएमएम प्रमुख यूपी में केवल चन्दा उगाही के लिऐ आऐ है। उन्होंने 125 सीटों पर चुनाव लडने का मन बनाया है। और हर विधानसभा सभा से आवेदन दस दस हजार रुपये के लिऐ कहा मतलब एक विधान सभा से तीस हजार तो 125 विधान सभा से करीब 38 लाख एआईमम प्रमुख ने बंगाल चुनाव से पहले कहा था जिस राज्य में मुस्लिम पार्टी होगी में उस राज्य में प्रत्याशी नहीं दुगा युपी में मुस्लिम लीग पीस पार्टी पहले से ही है। ऐसे में अगर व प्रत्याशी उतार ते है। तो ये महज एक चन्दा उगाही की प्रक्रिया होगी बंगाल में उतारे गये सभी प्रत्याशी यो की जमानत जब्त हुई है। औवेशी का यूपी में आना हिन्दू मुस्लिम भाईचारे के सदभाव के लिऐ उचित नहीं है। आज उनका यूपी दौरा है। जो बिल्कुल प्लाफ रहेगा उनका दिया चैलेंज यूपी में अब की बार भाजपा सरकार नहीं बनने दुगा को समस्त भाजपा कार्यकर्ता स्वीकार करते हैं। व आप यहां से जमानत जब्त करवा कर जाओगे इस का भरोसा दिलवाते हैं।
Comments
Post a Comment