पार्षद मनोज गोयल ने किया कुकू का ढाबा का शुभारंभ




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर 1 हाउस नंबर 417 स्थित कुकू का ढाबा का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद मनोज जी द्वारा किया गया इस अवसर पर वहां के संचालक रंजन और रुचिका जी द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर क्षेत्रीय पार्षद  का स्वागत किया गया इस अवसर पर रिटायर्ड आईजी रमेश चंद्रा सचिन अवधेश कटिहार पहलाद सिंह एससी तिवारी केएल  शर्मा अनुराग भटनागर मंगल सिंह सुभाष राय बिजी सिंह नरेंद्र वर्मा श्यामवीर भदोरिया अशोक वर्मा घनश्याम गुप्ता डॉ रितु वर्मा विमला भट्ट पवित्रा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज