महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ग्राम पंचायत बुगाला में खुला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र



वाचस्पति रयाल

नरेंद्रनगर/पावकी देवी। पुनरुथान रूरल डेवलपमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के मकसद से जगह-जगह सिलाई प्रशिक्षण कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

पट्टी दोगी क्षेत्र की ग्राम  पंचायत बुगाला में उक्त संस्था द्वारा स्थानीय महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 3 माह का सिलाई प्रशिक्षण कैंप प्रारंभ किया गया था। इसका उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक व क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष पति रयाल ने किया था। 

गांव क्षेत्र में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के मकसद से इस तरह के प्रशिक्षण केंद्रों की शुरुआत करने के लिए उन्होंने स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों की प्रशंसा की।

 प्रशिक्षण समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद रयाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मकसद महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है।

प्रशिक्षण कैंप में महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लेने पर खुशी जाहिर करते हुए रयाल ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि महिलायें स्वावलंबी बनना चाहती हैं। यही वजह है कि वे निष्ठा पूर्वक काम को सीखने में दिलचस्पी दिखा रही हैं।

 इस मौके पर विपिन कुलियाल उपाध्यक्ष,विकास सिंह राणा कोषाध्यक्ष,रजनीश उनियाल संस्था सचिव,प्रवीन रयाल,अनूप रयाल,गिरीश हरीश,विकास, सोनम रयाल, सृस्टि आदि संस्था के सदस्य  उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments