संवरती लोनी बदलती लोनी: रंजीता धामा
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने परमहंस विहार वार्ड नं 8 मे जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही साफ-सफाई से संबंधित समस्याओं का निस्तारण कराया ।
इस अवसर पर कालोनी वासियों ने लोनी की लाडली चैयरमेन रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया ।
रंजीता धामा ने वार्ड का दौरा किया तथा जो गलियां बिना बने बची हुई है जल्द ही उनको बनवाने को लेकर आश्वस्त किया ।
रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि अभी दो दिन पूर्व ही नगरपालिका बोर्ड की मीटिंग हुई है जिसमे कई करोड रूपये के विकास कार्यों को लेकर बजट पास किया गया है जल्द ही करोडों की लागत से लोनी के हर वार्ड व क्षेत्र मे लाखों रूपये के विकास कार्य कराये जायेंगे उसी कडी मे परमहंस विहार मे भी लाखों रूपये की लागत से गलियों का निर्माण कराया जायेगा ।
आने वाले समय लोनी मे बदलाव का समय है आप सभी लोनीवासी संवरती लोनी बदलती लोनी के परिदृश्य को महसूस करेंगे ।
हम अपनी सूबे की सरकार के विकास पथ पर लगातार चल रहे हैं एवं लोनी मे करोडों रूपये के विकास कार्य कराये जा रहे हैं जल्द ही गलियों मे लाइंटे लगवाने का भी कार्य किया जायेगा ।
इस अवसर पर मोहित शर्मा, गौरी शंकर पांडे, प्रमोद गर्ग, नैन सिंह, राजेश तोमर, बबलू ठाकुर, गुड्डी देवी, सुनीता शर्मा, पुष्पा देवी, सविता शर्मा आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment