नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत हित-धारकों के साथ संवाद बैठक




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

दादरी। एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत हित धारकों के साथ संवाद बैठक का आयोजन 20 जुलाई, 2021 को किया गया। इस बैठक में समूह महाप्रबंधक (दादरी) बीएस राव, मुख्य विकास अधिकारी (गौतम बुद्ध नगर), अनिल कुमार सिंह, ज़िला प्रशासन के अधिकारियों सहित समीपवर्ती गावों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानगण उपस्थित थे। इस बैठक का उद्देश्य एनटीपीसी प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं ग्राम प्रधानों के साथ संवाद स्थापित करते हुए गावों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ विकास कार्य कराया जाना है। 

बैठक के प्रारम्भ में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) केएस मूर्ति द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ साथ ग्राम प्रधानों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत अपर महाप्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि एनटीपीसी अपने नैगम सामाजिक दायित्व निति के तहत आस-पास के क्षेत्रों में विभिन्न विकास के कार्य कराती रहती है।  

वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) कन्हैया लाल द्वारा नैगम सामाजिक निति के तहत वर्श 2021-21 में कराये गये विभिन्न कार्यो तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी एवं कोविड-19 के दौरान जिला प्रशासन के सहयोग से कराये गये विभिन्न कार्यो के विशय में भी जानकारी दी गयी। 

समूह महाप्रबंधक (दादरी) बीएस राव ने अपने संबोधन में जिला प्रशासन से आये अधिकारियों तथा ग्राम प्रधानों को अस्वस्त किया कि एनटीपीसी हमेशा की तरह सीएसआर निति के तहत विभिन्न विकास कार्य भविष्य में भी जिला प्रशासन के साथ ताल मेल बैठाकर करती रहेगी ताकि आस पास के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। साथ ही श्री राव ने ग्राम प्रधानों से ग्रामवासियों को कोविड महामारी के प्रकोप से बचाव करने के उपायों के बारे में जागरूक करने और जन आंदोलन के तहत कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग, अच्छी तरह हाथों को धोने और सोशल डिस्टेनसिंग जैसे नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी (गौतम बुद्ध नगर) अनिल कुमार सिंह ने अपने संबोधन में एनटीपीसी दादरी द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कराये गये विभिन्न विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनटीपीसी भविष्य में भी इसी प्रकार के विकास कार्य आस- पास के गांवों में कराती रहेगी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्राम प्रधानों को दी इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के सुझाव भी दिये ताकि ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का लाभ आस पास के ग्रामीणों को मिल सके। 

इस बैठक में मुख्य रुप से जिला पंचायत, राज्य अधिकारी, केपी यादव, चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी (दादरी) डा संजीव सारस्वत, अधिसासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, आरके जैन, अपर माहप्रबंधक (सीएंडएम) एके सिन्हा, अपर महाप्रबंधक (पीएडंएस) केएन ठाकुर, वरिश्ठ कंसल्टेन्ट (एनटीपीसी दादरी), डा कमल पुरुशोत्तम, उप महाप्रबंधक (ओएडंएम-सीविल) एमसी यादव, उप महाप्रबंधक (टीए) केपी गुप्ता, कार्यपालक (सीएसआर) कु पुजा भेले के साथ साथ समीपवर्ती गांवों के ग्राम प्रधान (जैस पटादी, प्यावली, जैतवारपुर, आकिलपुर, चैना, रसुलपुर डासना, सीधीपुर, ततारपुर, खगौडा, सलारपुर, बिसाहडा, रानौली लतीफपुर, बडपुरा, उचाअमीपुर, मुठयानी) ने हिस्सा लिया तथा बैठक में अपने अपने विचार रखे और गांवों में करवाये गए विभिन्न विकास कार्यों के लिए एनटीपीसी दादरी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। 

बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिकारी (सीएसआर) बीरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।


Comments