Monday, 5 July 2021

छत मामला: जीडीए ने बताया मरम्मत कार्य, लोगों में रोष



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि 6 दिन पहले वैशाली सेक्टर 1 हाउस नंबर 166 सी कामना वैशाली जो जीडीए द्वारा निर्मित भवन है उसकी छत गिर गई थी जीडीए के सचिव द्वारा यह कार्य मरम्मत का बताया गया जबकि लेंटर का गिरना मरम्मत कार्य नहीं है क्षेत्र की जनता में बढ़ा आक्रोश है आज तक जीडीए के उच्च अधिकारी मौके पर देखने तक नहीं आए आसपास के लोगों में भय व्याप्त है ऊपर के रहने वाले लोगों में डर बना हुआ है कुछ लोग तो अपने मकानों में रह भी नहीं रहे क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा आज वैशाली सेक्टर 1 में वृक्षारोपण कार्यक्रम में आए जिला अधिकारी श्रीमान राकेश कुमार सिंह जी को इस विषय में बताया गया उन्होंने कहा कि यह मेरे संज्ञान में है उन्होंने जीडीए के अधिकारियों को इस विषय में उचित कार्रवाई करने के लिए कहा वहां उपस्थित शिकायतकर्ता से कहा जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा इस अवसर पर बसंत पांडे पवित्रा मीना पांडे उमेश गोस्वामी देव सिंह अवधेश कटिहार साजवान श्याम सुंदर सिंह शिव शंकर उपाध्याय भूपेंदर कमलेश हेमा नीलम रावत नीलू रावत विमला देवी कमला ममता माया पांडे आनंदी मीनू दुबे नीमा पुष्पा रचना गीता परमिता सरिता बसंत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment