Wednesday, 18 August 2021

अफगानिस्तान काबुल से 150 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को बचाकर लाया आइटीबीपी : कमांडेंट रविकांत गौतम



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। अफगानिस्तान की खूनी संघर्ष से भारत का टाइगर कमांडेंट रविकांत गौतम भारत की भूमि पर 150 से अधिक भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बिना किसी हानि के  बचाकर अपने परिवार से मिलाने का कार्य किया जो कि वास्तव में बहुत ही प्रोत्साहित कर देने वाला कार्य है जिसने देश का नाम रोशन करने का कार्य किया ऐसे देवदूत रविकांत गौतम को भाजपा की उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल हिंडन एयर फोर्स के एयरपोर्ट पर मध्य प्रदेश की व उनके परिवार की ओर से रिप्रेजेंट करने पहुंची तब कमांडेंट रविकांत गौतम ने उनको अपनी जूनियर होने व सरस्वती शिशु मंदिर शिवपुरी से होने के नाते अपने साथ ही कमांडर कार में बैठा कर अपने स्कूल के समय के बारे में यादगार पलों को याद किया और अफगानिस्तान के संघर्ष के बारे में चर्चा की और बताया कि किस तरह 56 घंटे ना सोए ना खाया तालिबान से सामना हुआ तो बंदूकें  भी तनी और चार बार कोशिश के बाद पांचवी कोशिश में  16 अगस्त की रात 3:30 बजे एयरबेस तक पहुंचे और फिर 5:30 बजे उड़ान भरी तब जाकर सुबह 11:15 पर गुजरात मैं लैंड किया अपने वतन लौट कर लोगों को सुरक्षित उनके परिवारों को सौंप कर आज 56 घंटे बाद चैन की सांस ली और आज वास्तव में बहुत ही सुखद का क्षण महसूस कर रहा हूं इस अवसर पर  भाजपा नेत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने आइटीबीपी के कमांडेड रविकांत गौतम को अपने होमटाउन होने के नाते मध्य प्रदेश  शिवपुरी जिले की ओर से स्वागत कर मिठाई खिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment