मार्शल आर्ट गेम्स 2021 का आयोजन 27 अगस्त से 30 अगस्त तक



स्नोवर खान  

समीक्षा न्यूज    

भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन से संबंध दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में दिल्ली मार्शल आर्ट गेम्स 2021 का आयोजन मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष में खेल दिवस पर आगामी 27 अगस्त से 30 अगस्त तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।

कुराश एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के सचिव लाल सिंह ने बताया की दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन से प्राप्त पत्र में मार्शल आर्ट खेलों में इस वर्ष से कुराश खेल को भी सम्मिलित किया गया है। पंख हौसलों की उड़ान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा व कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की महासचिव भावना शर्मा को इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए तकनीकी निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया है। उत्तर प्रदेश के लिए यह गर्व का विषय है इसके लिए भावना शर्मा ने दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष कुलदीप वत्स, मार्शल आर्ट गेम्स के सचिव दीपक अग्रवाल, कुराश एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष चंद्रपाल सैनी तथा तकनीकी निर्णायक रविंदर दहिया को धन्यवाद ज्ञापित किया है। भावना शर्मा के एल इंटरनेशनल स्कूल में जूडो और कुराश की कोच है तथा पिछले कई वर्षों से खिलाड़ियों को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर कुराश में प्रतिभाग करा रही हैं जिसमे खिलाड़ियों ने अनेक प्राप्त कर विद्यालय तथा प्रदेश का नाम रोशन किया है। भावना शर्मा की इस उपलब्धि पर के एल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक श्री तेजेंद्र खुराना, प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर, कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ जे वी चिकारा, दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर, अजय पुंडीर, राजपाल, सुनील धामा, आशीष शर्मा, पवन सिरोही, शिराज अहमद, राहुल आदि ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments