रामकिशन इंस्टिट्यूट में मना 75वां स्वतंत्रता दिवस




सविता निर्वाण—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। संजय नगर सेक्टर 23 स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट परिसर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक प्रदीप गर्ग ने ध्वजारोहण किया ,जबकि विद्यार्थियों  में नित्या ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए, उर्वशी, गुरनीत ने देशभक्ति गीत गाए।भावना चीलवाल ने  शायरी ,सृष्टि ने देश भक्ति कविता का पाठ किया तथा एनसीसी के विद्यार्थियों ने फ्लैग मार्च किया।इस मौके पर गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे  हिंदुस्तान की आजादी में हमारे वीर जवानों का बड़ा सहयोग रहा है ।अपने प्राणों को न्यौछावर कर यह आजादी हमें दिलाई है। इसलिए आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं ।उन्होंने कहा कि इस आजादी को सहेज कर रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके अलावा आरकेआई के निदेशक ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।इसी क्रम में आरके आई की प्रधानाचार्या डॉ मालती गर्ग ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और विद्यार्थियों ,शिक्षकों को स्वतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर प्रबंध समिति के पदाधिकारी लवीना व अतुल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Comments