अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान ने 75 वें स्वतन्त्रता दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
समीक्षा न्यूज संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान रजि.द्वारा जानकी वाटिका नेहरू नगर में प्रतिदिन की भांति योगाभ्यास कराया गया।
आज़ादी के 75 वें पावन पर्व पर श्री जुगल किशोर गोयल जी ने ध्वज फहराया व उपस्थित सभी साधकों ने राष्ट्रीय गान गाया।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य, श्रीमती सुमन बंसल व ऋतु सिंघल ने देशभक्ति के गीतों से समा बांध दिया।
मुख्य शिक्षिका श्रीमती वीना वोहरा ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर संस्थान की ओर से साधकों को बधाई दी और अपने संदेश में कहा कि देश को आजाद कराने के लिए हमारे कई क्रांतिकारियों ने अपनी जान की बाजी लगाई है ताकि हम सब चैन की नींद सो सकें।देश भक्ति की मिसाल हैं वे सभी वीर जिन्होंने देश को आजाद करवाया।हम सबके अन्दर भी देशभक्ति होनी चाहिए,देश सेवा का कोई भी अवसर मिले उसे खोना नहीं चाहिए।
समाज सेवी श्री राम प्रकाश गुप्ता ने भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान, नेहरू नगर के सभी साधकों व साधिकाओं को बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेरे जन्म पर भारत स्वतंत्र नहीं था, मैंने भारत को स्वतंत्र होते बहुत ही छोटी उम्र में देखा और धीरे-धीरे होती भारत की प्रगति, उसके गौरव व छवि को ऊपर उठते देखा है ।हमें गर्व है अपने भारत पर जिसने विश्व में नई नई तकनीक लाकर अपना स्थान बहुत ऊपर किया ।हमारे वैज्ञानिकों ने स्पेस में ,संचार के क्षेत्र में विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। सभी क्षेत्रों में प्रतिदिन प्रगति की है तथा अब विश्व में भारत को पूरी इज्जत के साथ देखा जाता है तथा उससे प्रेरणा ली जाती है।
मंच का कुशल संचालन श्री प्रवीण आर्य जी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती सीमा अग्रवाल,वीना गुप्ता,अनुराधा भटनागर,बबीता वर्मा,जॉली शर्मा आदि मौजूद रहे।
श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल जी व साथियों ने शांति पाठ व प्रसाद वितरण के साथ सत्र समारोह को सम्पन्न किया।
Comments
Post a Comment