Monday, 16 August 2021

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सेवा सदन ने फहराया ध्वज और बच्चों की सामान्य-ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सेवा सदन के प्रांगण में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सेवा सदन ने फहराया ध्वज और गाया  राष्ट्रीय गान पश्चात बच्चों  की सामान्य-ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में गौरव,सौरभ तथा प्रियांशी ने प्रथम द्वितीय एवंम तृतीय स्थान पाया जिन्हें क्रमशः गोल्ड,सिल्वर,एवंम ब्रॉन्ज मैडल देकर सम्मानित किया गया , सभी प्रतिभागियों को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि पराधीन भारत को स्वाधीन करने में जिन अमर क्रान्तिकारियों ने अपने जीवन की आहुतियां दे देश के लिये महान् यज्ञ किया था, 75 वें स्वाधीनता दिवस के इस अवसर पर उन सभी क्रान्तिकारियों को कृतज्ञ राष्ट्र का सश्रद्ध नमन किया व उपस्थित लोगों को हार्दिक शुभकामनायें दीं।उन्होंने आगे कहा कि सम्प्रति देश पराधीन तो नहीं है किन्तु जिन्होंने देश का बंटवारा किया था वे मुस्लिम आदि साम्प्रदायिक शक्तियां अब इसे अनधीन व तत्पश्चात् पुनः पराधीन करने में तत्पर हैं।आइये उनका विनाश व राष्ट्रोन्नति करने में हम सदा दृढोत्साही बने रहें।

इस अवसर पर सर्वश्री एम के सेठ,जी ने बच्चों को हमेशा खुश रहने के गुरु बताए,प्रमोद बंसल जी ने कहा कि हमें अपने के वीरों को जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया हमेशा याद रखना चाहिए ,डॉ विवेचना शर्मा (वैद्य) एवं रीना व संजय गुप्ता जी  ने देशभक्ति के गीतों से समा बांध दिया।

मुख्य रूप से चौ मंगल सिंह, प्रमोद बंसल, मोहित कंसल, रजनी गुप्ता, कृष्णेन्दु गुप्ता,सुरेश सिंह राणा, जगबीर सिंह, गीता चौधरी, प्रिया रानी, रेनु तोमर, संजय गुप्ता,रीना, मोनिका खेन्थवाल, विनीता पाल,स्मिता समानता रॉय,रीना त्यागी,रीना शर्मा,माला शर्मा, डोली प्रिया सुमित्रा,ललित शर्मा आशा कौर आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment