एसआरएमआईएसटी के कुलाधिपति एवं सांसद डॉ टी आर पारिवेंद्र का 80 वां जन्मदिन युवा उत्सव से मनाया

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

मोदी नगर। एसआरएम आई एस टी के कुलाधिपति व निर्वाचन क्षेत्र  पैरांबुलर (तामिलनाडु) से सांसद डॉ  डॉक्टर टी आर पारिवेंद्र का 80 वा जन्म दिवस युवा उत्साह दिवस के रूप में मनाया गया।

17 वी लोकसभा से सांसद डॉक्टर टी आर पारिवेंद्र ने 1969 में स्कूल से शुरुआत करके अपनी लगन कठिन परिश्रम वह दूर दृष्टि से आज एसआरएम को एक नए मुकाम तक पहुंचा दिया है। एसआरएम आज शिक्षा व मेडिकल के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए एसआरएम के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एस विश्वनाथन ने बताया कि इस करोना के अवसर में भी 1000 से ज्यादा छात्र विभिन्न विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रवृत्ति से लाभान्वित हुए हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विपुल वशिष्ट सह संस्थापक व सीईओ लेगोजोन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एस विश्वनाथन, डीन डॉ डीके शर्मा, डीन एडमिशन डॉक्टर आरपी महापात्रा, डीन मैनेजमेंट डॉ एस एन मिश्रा,  डीन केंपस लाइफ डॉक्टर नवीन अहलावत, बबलू वशिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, पंडित सुमरेश शर्मा ग्राम प्रधान सीकरी कला, प्राचार्य सीकरी कला श्रीमती उमा ने 80 से ज्यादा गरीब बच्चों को बैग बांटकर उनको प्रोत्साहित किया। डॉ विपुल वशिष्ट ने बच्चों से सपने देख कर उनको पूरा करने पर विचार व्यक्त किए वह बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

 किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आंचल मिश्रा ने किया इस दौरान डॉक्टर धोम्या भट्ट, मीडिया प्रभारी नितिन धामा व चंद्रशेखर त्यागी एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments