धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सीबीएसई बोर्ड की हाल ही में संपन्न हुई कक्षा दसवीं की परीक्षा में संजय नगर सेक्टर 23 स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम इस बार भी शत प्रतिशत रहा। खास बात यह है कि स्कूल के परीक्षा परिणाम में छात्रा इशिका शर्मा ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान अवनीश निषाद 96.4 प्रतिशत वही तृतीय स्थान सोनम झा ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया।इसी क्रम में रामकिशन इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ आलोक गर्ग ने कहा कि इस कोरोना काल जैसी महामारी में विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी से सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया है कि मेहनत के बल पर मुश्किल से मुश्किल मुकाम को हासिल किया जा सकता है। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर मालती गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
Comments
Post a Comment