दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज
गौतम बुद्ध नगर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों के क्रम में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1,2,3,4,5, 7 और जेवर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद अलीगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाकर अवैध/जहरीली की बिक्री/परिवहन रोकने के लिए दबिश की गई। इसी क्रम में लाउडस्पीकर द्वारा जेवर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब का सेवन न करने और उसके होने वाले नुक्सान के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही वहाँ की जनता से स्थानीय आबकारी दुकानो से बिकने वाली वैध शराब ही पीने की और किसी भी अवैध शराब के बारे में जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग, पुलिस अथवा जिला प्रशासन को तत्काल सूचना देने की अपील की गई। अलीगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में गौतमबुद्धनगर की आबकारी दुकानो का निरीक्षण भी किया गया। कही से कोई अवैध शराब बरामद नहीं हुई । यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद के अन्य स्थानों पर भी अवैध शराब को लेकर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment