लक्ष्मी नारायण सिंह दादा ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन



दीपेन्द्र सिंह

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)। लक्ष्मी नारायण सिंह दादा,  राष्ट्रीय अध्यक्ष- विमुक्त, घुमंतू जनजाति विकास परिषद (अखिल भारतीय) ने बिर्टिश बिद्रोही समुदायों को विमुक्त जाति के प्रमाणपत्र, प्रत्येक जिले में देने के सम्बंध में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन। विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद (अखिल भारतीय) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह दादा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी को उत्तर प्रदेश में निवासरत विमुक्त एवं घुमन्तु जनजातियों को विमुक्त जाति के प्रमाणपत्र जारी करने हेतु जारी किए गये अद्यतन शासनादेश दिनांक 6 अगस्त 2021 से जिलेवार प्रतिवंध हटा कर नवीन/संशोधित शासनादेश जारी करने के सम्बंध ज्ञापन सौंपा।  जिसमे यह भी  उल्लेख किया है कि  पूर्व में वर्ष 1977 एवम 2017 में भर विमुक्त जाति के लिए इस आशय के शासनादेश जारी किए गए थे कि भर समुदाय को समस्त जनपदों में विमुक्त जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाएं।  किन्तु अद्यतन शासनादेश में भर विमुक्त जाति को भी सीमित जनपदों का निवासी दर्शाया गया है जो कि त्रुटि पूर्ण है। अतः महोदय न्याय हित में आपसे  प्रार्थना है कि अद्यतन शासनादेश संख्या 97/2021/1998/26-3-21 दिनांक 6 अगस्त 2021 में संशोधन करते हुए समस्त विमुक्त जातियों को बिना किसी जिलेवार प्रतिबंध के उन्हें सभी जनपदों में, जहां पर भी वे वर्तमान में निवासरत हैं, को  विमुक्त जाति के प्रमाण पत्र जारी करने हेतु शासनादेश निर्गत करने की कृपा करें 

इस अवसर पर हमीरपुर, सदर विधायक , युवराज सिंह, राठ विधायक श्रीमती मनीषा अनुरागी, पूर्व विधायक राजेन्द्र चौधरी, बाबूराम निषाद, निगम चेयरमेन, जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती लोधी, कुलदीप निषाद नगरपालिका अध्यक्ष, आदि मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज