दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने वार्ड 29 सरस्वती विहार मे कूड़े की हरी व नीली बाल्टी वितरित की ।
कार्यक्रम के आयोजकों दूारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को हरी व नीली बाल्टी वितरित की जिससे कि सभी कालोनीवासी गीला कूडा व सूखा कूडा अलग-अलग इक्ट्ठा करे तथा नगरपालिका के दूारा कूडा उठाने वाली गाडियों मे डाल दे जिससे कि आस-पास साफ-सफाई रहे तथा किसी भी प्रकार की बीमारी के संक्रमण का खतरा ना रहे तथा सभी स्वस्थ रहे ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को साफ-सफाई को लेकर भी जागरूक किया तथा सभी को सफाई का महत्व बताया कि यदि हम अपने घर व मोहल्ले पडोस मे साफ -सफाई बनाये रखते हैं तो किस प्रकार से संक्रमण से होने वाली बिमारियों से बचे रह सकते हैं तथा सफाई को लेकर हमारे देश मे जो एक बडा अभियान सरकार ने चलाया हुआ है सरकार के साथ मिलकर देश को भी साफ रख सकते हैं ।
इस अवसर पर सभासद याकीन अली, समाजसेवी मोनू मुण्डे , राम सिंह, अनीश अली, जाहिद अली, लालमन हलवाई, पृथ्वी सिंह,नौमान अली, नसीमा बेगम, सुनीता देवी, आसमा, जया, ईश्वरी देवी, नेहा देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी की महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment