धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सेवा सदन द्वारा साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर सत्यम प्लाज़ा बिल्डिंग,अंसल कांप्लेक्स राज नगर में लगाया गया जांच शिविर के तृतीय दिवस पर परम् आदरणीय वरिष्ठ समाज सेवी श्री भारत भूषण के द्वारा जरूरत बंदों को गिलोय अमृत भेँट करके मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन -स्वस्थ भारत को सफल बनाने का संकल्प लिया,उन्होंने इस मौके पर अन्य गणमान्य लोगों को भी मिशन से जुड़ने के लिय प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी को मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन -स्वस्थ भारत के लिए कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर चौ. मंगल सिंह ने कहा कि किसानों द्वारा खेतों में इस्तेमाल किया जाने वाला कीटनाशक बन्द नहीं किया तो आने वाले दस वर्षों में साठ करोड़ से अधिक लोग केंसर से प्रभावित होंगे क्यों कि कीटनाशकों के अधिक उपयोग से हमारा खाना ही जहरीला हो गया है हम खाने के रूप में धीमा जहर भी खा रहे हैं।
इस अवसर पर सर्वश्री एन के सिंघल,राधेश्याम जी,गीता चौधरी मोनिका खंतवाल,अनमोल शिंदे, रेणु चौहान,सौरभ,संजय कुमार गुप्ता,करणपाल सिंह,ओ पी रावत,प्रिय एवंम नजमा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment