भारत के शानदार प्रदर्शन पर युना​इटेड श्रृष्टि रेजिडेंटस ग्रुप ने बच्चों को बांटी मिठाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। टोक्यो आॅलम्पिक 2020 खेलों में भारतीय दल के शानदार प्रदर्शन एवं हॉकी, बॉक्सिंग, वेट लिफि​टिंग, बैटमिंटन, कुश्ती में भारतके मेडल जितने की खुशी में शिप्रा श्रृष्टि सोसाइटी इं​दिरापुरम में युना​इटेड श्रृष्टि रेजिडेंटस ग्रुप द्वारा बच्चों को मिठाई, चॉकलेट, जूस ओर पॉपकॉन बांटे। इस अवसर पर रिषभ राणा वरिष्ठ समाज सेवी, पल्लवी कुमार, राहुल बंसल, संजय कुमार, अमित जैन, सुरेन्द्र नारंग, कोमल राणा, मनोज गुप्ता, सुरेन्द्र मित्तल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।




Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल