लोहा मंडी में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप


दिपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय के सहयोग से गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के निवेदन पर लोहा मंडी में कॉविड से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया ।

यह आयोजन सी 72 सूर्या स्टील्स पर किया गया जिसमें व्यापारियों, कर्मचारियों और मजदूर भाइयों को बिना किसी पूर्व रजिस्ट्रेशन के ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके कोवीशील्ड की प्रथम या दूसरी डोज 18 वर्ष से 45 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए लगाई गई ।

आज आयोजित किए गए कैंप में लगभग 300 लोगों ने वैक्सीन लगवाई इस  वैक्सीनेशन कैंप जो कि गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में किया गया था सूर्य स्टील्स के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया और जय कुमार गुप्ता, राजीव गुप्ता और दीपक गुप्ता और ने कैंप को बहुत ही सुचारू ढंग से चलाया उसके लिए अध्यक्ष ने उनका भी धन्यवाद ज्ञापित किया ।

जिला चिकित्सालय की प्रदीप त्यागी के नेतृत्व में आई टीम का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया । आज आयोजित हुए कैंप में डॉ. अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त जय कुमार गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, सुबोध गुप्ता,राजीव मंगल,अमरीश जैन,सतीश बंसल,सुशील जैन, मुकेश जैन,संजय गोयल,राजीव गुप्ता,कपिल जैन के अतिरिक्त काफी पदाधिकारियों और व्यापारियों की उपस्थिति और सहयोग रहा ।



Comments