लोनी मे रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम: रंजीता धामा



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज    

देर रात श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोनी क्षेत्र मे जगह-जगह पर मन्दिर सजाये गये एवं कालोनियों मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी बडे ही हर्षोल्लास से मनायी गयी ।

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने क्षेत्र की टीला गांव स्थित मोनू धाम, बेहटा हाजीपुर, रामेश्वर पार्क, बलराम नगर, लाल बाग C ब्लाक, लाल बाग पार्क, 2नं, संगम विहार वार्ड 19, वार्ड 22, सोनिया नगर, विकास कुंज, डाबर तालाब सहित कई कालोनियों में पँहुचकर लोनीवासियों के साथ जन्माष्टमी मनायी ।

इस अवसर पर रंजीता धामा का महिलाओं ने फूल -माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।

इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा आज देश भर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बडे ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है छोटे-छोटे बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप मे सजाया जा रहा है मंदिरों को लाइटों व फूलों से सजाया गया है बहुत ही सुन्दर- सुन्दर झांकियों का प्रदर्शन कलाकारों के दूारा किया जा रहा है बडा ही मनोहर दृश्य चारों तरफ दिखायी दे रहे हैं । 

भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप में छोटे-छोटे बच्चे बहुत ही सुन्दर लग रहे हैं सभी लोग एकजुट होकर भजन कीर्तन कर रहे हैं तथा प्रेम-भाव से बहुत ही हर्षोल्लास के साथ पावन पर्व मनाया जा रहा है ।

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया की आज मथुरा मे सूबे के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं आम जन के बीच उपस्थित हैं तथा श्री कृष्ण  जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है आम जन के साथ -साथ भव्य समारोह आयोजित किये जा रहे हैं । 

इस अवसर पर मन्दिर की कमेटियों के दूारा रंजीता धामा को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर सभासद मुकेश पाल, अमित तोमर, रोहित भारदूाज, मोनू गुरूजी, कपिल मलिक, सुधीर तोमर, विकास गर्ग, मुकेश पंडितजी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।




Post a Comment

0 Comments