तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन



प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। लोनी में तहसील दिवस के मौक़े पर जनता की समस्याओं का निस्तारण तेजी से कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।  इस दौरान गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और एस एस पी अमित पाठक ने लोनी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंच कर लोगों की शिकायतें सुनी और जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के बाद विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। लोनी तहसील में कुल 85 शिकायतों आयी जिसमें से 17  शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों द्वारा मौके पर कराया गया।  इस दौरान गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक, उप जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला, पुलिस के अधिकारी गण, तहसीलदार शिव नरेश तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण भी मौके पर मौजूद प्रमोद मिश्रा पत्रकार लोनी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश रहे।

Post a Comment

0 Comments