रामकिशन इंस्टिट्यूट में निशुल्क कोविशिल्ड वैक्सीन कैंप का आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आव्हान पर आज संजय नगर सेक्टर 23 स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट परिसर में निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन संपन्न हुआ। इस कैंप में सभी को निशुल्क कोविशिल्ड वैक्सीनेशन लगाई गई ।उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग की प्रेरणा से इस कैंप का आयोजन किया गया। यह विशेष कैंप प्रातः 9:00 बजे से शुरू हुआ और अपराहन 2:00 बजे तक संपन्न हो गया। खास बात यह है कि इस विशेष  वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन आरकेआइ के निदेशक डॉक्टर आलोक गर्ग ने किया । इस अवसर पर उन्होंने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि सभी लोगों को कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के बहकावे में भ्रमित ना हो कि इस वैक्सीन से किसी भी प्रकार का कोई नकारात्मक प्रभाव शरीर पर नहीं पड़ता है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर  वैक्सीनेशन अधिकारी डॉक्टर नीरज अग्रवाल व मेडिकल इंचार्ज डॉ प्रियंका राजीव शर्मा , सरोज व मीनाक्षी सामान्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।





Post a Comment

0 Comments