पार्षद मनोज गोयल ने किया ​विभिन्न कार्यक्रमों में ध्वजारोहण




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। 75 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा वार्ड 72 में वैशाली सेक्टर 1 और कौशांबी में गंगा उदयगिरि ए ब्लॉक सहित 10 जगहों पर झंडा जाकर इस उत्सव को मनाया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से संचालक मक्खन लाल जी कोरोना योद्धा डॉ रितु वर्मा हिमाचल की प्रमुख गायिका ज्योति वर्मा अवधेश कटिहार शिव शंकर उपाध्याय विनोद डॉक्टर एसएन शर्मा विमला भट्ट पवित्रा गौरी नीतू जैन दीप्ति रावत सहित क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे

Comments