एम.एम.एच. कॉलेज, गाजियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर संपूर्ण भारतवर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज एम.एम.एच. कॉलेज, गाजियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम का संचालन डा. ईशा शर्मा के द्वारा किया गया। डा. यूसी शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने महाविद्यालय में अमृत महोत्सव पर उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़ कर सभी को सुनाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मुकेश कुमार जैन द्वारा तिरंगा फहराया गया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कोविड के दौर में एन.एस.एस. और एन.सी.सी. स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को सराहा।एनसीसी कैडेट द्वारा ड्रिल की गई।एन.एस.एस. स्वयंसेवक कैफ खान ने महाविद्यालय में अमृत महोत्सव पर अपने विचार रखे तथा स्वयंसेवक करुणा, काजल, भूपेंद्र, कंचन, ज्योति कश्यप और करुण द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का समापन स्वयंसेवकों द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत कर के किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. गौतम बनर्जी, डा. संजीत प्रताप सिंह, डा अनुपमा गौड़ तथा आरती सिंह ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।शाम के वक्त महाविद्यालय स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें महाविद्यालय के 70 से अधिक छात्र-छात्रओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 6 स्थान क्रमशः सतीश कुमार,ज्योति, करुणा सिंह,शिवप्रताप यादव,अनुज,भारती प्राप्तकर्ता रहे।सभी प्रतिभागियों को ई -प्रमाणपत्र प्रदान किये गए।सर्वश्रेष्ठ 6 को महाविद्यालय में पुरस्कृत किया जाएगा।प्रतियोगिता का सयोंजन श्रीमती आरती सिंह द्वारा किया गया तथा प्रतियोगिता को आयोजित करने में डॉ० आभा दुबे का सहयोग रहा। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद,एमएमएच कॉलिज की संयोजिका डॉ ईशा शर्मा द्वारा सभी विजेताओं को एवं प्रतिभागियों को बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल