धनसिंह—समीक्षा न्यूज
कीटनाशकों का प्रयोग बन्द करो नहीं तो अगले दस वर्षों में आधी जनता मरेगी कैंसर से- चौ मंगल सिंह
गाजियाबाद। आधुनिक जीवन में और खास तौर पर कोरोना काल में होने वाली मानसिक व शारीरिक क्षति को देखते हुए व तीसरी लहर के खिलाफ लोगों को सशक्त करने के लिए ऑर्गेनिक सेवा सदन एवं श्रीराम प्रॉपर्टी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ् जांच व परामर्श केंद्र का आयोजन पंचवटी कॉलोनी में किया गया, जिसका भारी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया इस शिविर में रोगियों को अमृत गिलोय निःशुल्क भेंट स्वरूप दी गई,इस मौके पर सेवा सदन के महामंत्री मंगल सिंह चौधरी ने कहा कि हम अपने मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन- स्वस्थ भारत की ओर अग्रसर है स्वस्थ जीवन जीने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता है,
1-सांसें (शुद्ध हवा)
2- पानी ( क्षआरीय)
3- भोजन (कच्चा सात्विक भोजन)आपने आगे कहा कि आदतन सांसें हम बहुत ही छोटी लेते है जिस की वजह से हमारे शरीर को आवश्यक ऑक्सीजन की पूर्ति नही हो पाती,जिसकी बजह से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है।
2 - जहां तक पानी की बात करें मगर विडम्बना ये है कि हम पूरी जिंदगी पीने वाले पानी को चेक ही नहीं करते, प्राकृतिक रूप से हमारे शरीर की प्रकृति क्षारीय (ऐल्कलाइन)होती है प्राकृतिक खाने की वस्तुऑ की प्रकृति भी क्षारीय होती है जैसे कि ककड़ी,खीरा है तरबूज है आदि , तो हमको स्वस्थ रहने के लिए क्षारीय पानी की आवश्यकता है वैसे पानी प्रकृति में स्वभावतः क्षारीय होता है,मगर आर. ओ.मशीनों ने पानी का टी ड़ी एस बहुत कम करने के चक्कर मे इसे एसिडिक बना दिया है,जो कि हमारे शरीर की पेनक्रिया को, लिवर को तथा किडनी को प्रभावित करके हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है,दूसरे कम पानी पीने की वजह से भी हमारे शरीर से टॉकसिन बाहर नहीं निकल पाते,तथा शरीर में जहां भी जगह मिलती है जमा हो जाते हैं और बाद में शिष्ट या केंसर के रूप में विकसित होने के चांस रहते है
3,- स्वस्थ जीवन जीने के लिए तीसरा स्थान है शुद्ध व पोष्टिक भोजन,
मान्यवर,किसानों द्वारा कीट नाशकों का बहुत अधिक प्रयोग करने की वजह से हमारा भोजन भी विषाक्त हो गया है,या ये कहें कि भोजन के साथ साथ हम धीमा जहर ही खा रहे हैं जिसकी वजह से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है,जिस से कोई भी वायरस हमें जल्दी से अटैक कर प्रभावित कर देता है,हमें किसानों द्वारा प्रयोग में लाने वाला कीटनाशक तुरन्त बन्द कराना होगा नहीं तो अगले दस वर्षोँ में लगभग साठ करोड़ लोग केंसर जैसी बीमारी से ग्रसित होंगे,हम आने वाली पीढ़ी को क्या देकर जा रहे है यह भी एक विचार करने वाला विषय है,सेवा सदन के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं।लोगों की बढ़ती मांग व संख्या को देखते हुए यह स्वास्थ्य जांच शिविर करोना के समाप्त होने तक विभिन्न जगहों पर लगाते रहेंगे ,,इस से पहले पांच दिन का कैम्प नेहरूनगर क्रिकेट स्टेडियम ,तीन दिन लोहिया पार्क साहिबाबाद व दों दिन संजय नगर ,तीन दिन सेंट्रल पार्क राजनगर गाजियाबाद, पांच दिन सेवा सदन के स्वस्थ केंद्र गाजियाबाद, दो दिनआर डी सी राजनगर गाजियाबाद,एक दिन न्यू पंचवटी गाजियाबाद आदि में, स्वस्थ कैम्प का सफल आयोजन किया जा चुका है जहां पर काफी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर
में जांच करा के लाभ उठा चुके हैं
इस मौके पर परम् आदरणीय विजय एंथोनी,(राष्ट्रीय सचिव नामदेव सभा) नई दिल्ली,हरबीर सिंह, अनिल मिश्र विरिष्ठ समाज सेवी एवंम भाजपा नेता,बहादुर -एवंम समाज सेवी श्वेता शर्मा, विनोद वर्मा,विपिन कुमार, अरविंद जी अनिता शुक्ला ,मोनिका खेन्थवाल, रेणु चौहान,प्रिया एवंम नजमा जी, ,प्रभारी गीता चौधरी, मोनिका खंतवाल चौधरी मंगल सिंह,,,डॉ संजय कुमार,,अनमोल शिंदे आदि सम्मिलित रहेंगे।
Comments
Post a Comment