समीक्षा न्यूज नेटवर्क
भाजपा नेता अमित पंवार ने सिसौली की घटना पर दुख व्यक्त किया उन्होंने बताया की में स्वयं भी मुजफ्फरनगर का निवासी ही पुर्व में हुवे दंगों से अभी शहर उबर नहीं पाया है। कोई भी जनप्रतिनिधि कभी भी कहीं भी जा सकता है। आप इस तरह से दुर्व्यवहार नहीं कर सकते भाजपा कार्यकर्ता हमेशा से शान्त स्वभाव के लिऐ जाने जाते हैं। इसका मतलब ये नहीं कोई भी कहीं भी दुर्व्यवहार करें अभी कुछ दिन पहले दिल्ली गाजीपुर बोर्डर पर भी ऐसा ही हूवा था जिस पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं अब मुजफ्फरनगर में भी यही है। फेसबुक पर कुछ लोग संजीव बालियान जी की तुलना ओवैसी से कर रहे हैं। में इन लोगों से कहना चाहता हूं में उनकी तुलना भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद सुभाष चन्द्र बोस से करता हूं आप सभी शान्ति बनाए रखें ताकि शहर में आवाम चैनो अमन से रह सके हमारे शहर में पवित्र शुक्रताल है। में चाहता हूं हमारे शहर तुलना हरिद्वार से हो ना कि मुजफ्फराबाद से हो
Comments
Post a Comment