धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। पोस्टिक आहार न मिलने के कारण कुछ लोग कुपोषण के शिकार हो जाते हैं ऐसे लोगों को कुपोषण से बचाने के लिए लव केयर फाउंडेशन द्वारा पार्षद—72 मनोज गोयल द्वारा गोद लिए हुए सेक्टर 1 वैशाली प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल और वहां की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा लव केयर फाउंडेशन के डायरेक्टर संजय दादरू तथा रीमा द्वारा बच्चों और उनके परिवारों को न्यूटैरेंट सप्लीमेंट बांटे गए लगभग 100 परिवारों को यह सप्लीमेंट बांटे गए हैं इस अवसर पर भाजपा नेत्री पूजा मेहरा रश्मि कनक राय प्रेमलता अंशु पवित्रा मोहित आदि वहां स्टाफ ने इस सप्लीमेंट को बांटने में मदद की
Comments
Post a Comment