शिव मंदिर व शनि मंदिर बालाजी विहार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मटकी फोड़ने का भव्य कार्यक्रम बालाजी विहार में शिव मंदिर व शनि मंदिर पर आयोजित किया गया। 




शिव मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम तथा मटकी फोडने का कार्यक्रम पिछले 18 वर्षों से मनाया जा रहा है। इस बार का कार्यक्रम मंदिर की देख रेख करने वाले अनुज पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया और युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मटकी फोडी। अनुज पाण्डेय ने मटकी फोडने वालों की सुरक्षा के मद्देनजर मटकी को लगभग 15 फीट की उंचाई पर रखा। साथ ही उनके लिए जमीन पर गददे भी बिछायें गये ताकि कोई गिरे तो चोट ना लग पाये। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से अजय सिंह (मनीष जनरल स्टोर), मुन्ना (ठेकेदार), धनसिंह (सम्पादक समीक्षा न्यूज), संदीप यादव, विक्रम सिंह, राजू सिंह सहित कॉलोनी वासियों ने अपना अहम योगदान ​देते हुए कार्यक्रम को भव्य व आकर्षक बनाया।  कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

वहीं शनि मंदिर पर पहली बार मटकी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जो कि दीप सिंह समाजसेवी के नेतृत्व में किया गया और मटकी फोड़ने के अहम किरदार में दीप सिंह रहे। मटकी लगभग 22 फीट उंची थी जिस कारण कई बार प्रयासों के बाद 11वीं बार में मटकी दीप सिंह द्वारा फोडी गयी। 




शनि मंदिर पर हुए कार्यक्रम के संचालन में मुख्य रूप से आशीष, अनुज, पंकज और दिलकश, संजीव, प्रदीप, आकाश, आशीष, मनीष, रिशु, प्रवीण, रिहान, तनु आदि अपने टीम के सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ किया।  कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।





Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज