आजादी के दीवानों ने जो सपना देखा वह अब तक हम पूरा न कर पाये: रामदुलार यादव
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। डॉ0 अम्बेडकर पार्क लाजपत नगर, साहिबाबाद के प्रांगण में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन “डॉ0 अम्बेडकर जन कल्याण परिषद उ0 प्र0” द्वारा आयोजित किया गया, समारोह के मुख्य अतिथि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक /अध्यक्ष, शिक्षाविद रामदुलार यादव रहें, अध्यक्षता समाज सेवी छेदी लाल जी ने किया संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने आयोजन तथा संचालन राजकुमार ने किया| समारोह को पतिराम पंकज, सुरेन्द्र चंदेल अध्यक्ष सर्वहारा विकास समिति, लक्ष्मी यादव ने भी संबोधित किया, छात्रा वन्दना ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में मार्मिक गीत प्रस्तुत किया, कोरोना काल में अपने पिता को असमय खो चुकी वन्दना ने गीत के माध्यम से उन्हें श्र्द्धांजली दी, इतना करुणामय वातावरण बना कि उपस्थित सभी लोगो की आँखें नम हो गयी, शहीदों के सम्मान में महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दुराय ने गीत प्रस्तुत कर गगन भेदी नारे लगाए|
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामदुलार यादव ने कहा कि आजादी के 74वर्ष पूरे होने के बाद भी जो सपना आजादी के दीवानों ने देखा था उसे अब तक हम पूरा न कर पाये, हम उन्हें नमन करते हुए कहना चाहते है कि अशिक्षा, गरीबी, बेकारी, अज्ञानता तभी दूर होगी जब हम नीयत साफ रख अवसर की असमानता दूर करने के लिए प्रतिवद्ध होंगें, आज हम जाति, धर्म, पाखंड, अंधविश्वास को आजादी के 74 साल बाद भी दूर नहीं कर पाये| सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, राजनैतिक असमानता के आज भी शिकार है, जब तक हम देश में सद्भाव, भाई-चारा और सहयोग का वातावरण नहीं बनाएँगे, व्यक्ति, समाज, देश का सर्वागीण विकास नहीं होगा, हम बधाई देते है किसान मजदूर भाइयों का जिन्होंने कोरोना काल में भी देश की जी0 डी0 पी0 बढ़ाने में अपना योगदान दिया| विडम्बना यह है कि वैश्विक महामारी कोरोना में 97% लोगों की आमदनी घट गयी है 3% लोगो की सम्पत्ति 13 लाख करोड़ से अधिक बढ़ गयी, 12 करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हो गए यदि उनमे यह धन बांटा जाय तो प्रत्येक के हिस्से में 95हजार चालीस रुपये आते है इतने अवसर की असमानता से देश के 90% लोगो का भला नहीं होगा, यदि हम शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों वीर सपूतों का सपना साकार करना चाहते है तो शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम कर और बेरोजगारी दूर कर देश भक्तों के सपने को साकार कर सकते है
कार्यक्रम में शामिल रहे:- रमेश गौतम, ओमपाल, धनपत प्रधान, श्याम नारायण, ओम प्रकाश गौतम, मुंशी राम, संजय कुमार, डॉ0 बाली, दिनेश गौतम, महेश वर्धन, अर्जुन प्रसाद, संतोष कुमार, आर0 वी0 मौर्य, रमेश कुमार, रवीन्द्र, विनोद, प्रकाश,चंद्र गौतम, संजू शर्मा, अनीता सिंह, भावना, शशी कश्यप, सुशीला देवी, राधा, धर्मवती सिंह, ममता सिंह, राकेश, रहमुद्दीन आदि|
Comments
Post a Comment