संदीप बंसल और संजय बिंदल के नेतृत्व में व्यापारियों ने रविवार से बाजार खुलवाने के लिए सीएम को भेजा ज्ञापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। शुक्रवार को संदीप बंसल जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल गाजियाबाद पंजिकृत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने उत्तर प्रदेश सरकार से प्रार्थना की कि 22 अगस्त दिन रविवार से लॉकडाउन खोलने का आदेश पारित किया जाये। जिसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया कि  रविवार को शहर का सारा कोरोंबार दिल्ली की तरफ चला जाता है जिससे व्यापारियों को आर्थिक स्थिति से गुजरना पड़ता है और प्रदेश को राजस्व की हानि भी हो रही है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने इस सम्बंध में बताया कि रविवार बंदी प्रदेश में घोषित है रक्षाबंधन का त्यौहार भी रविवार को ही है।

अतः सभी सुविधाओं को देखते हुए बाजार खोलने के आदेश जारी किया जाये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप बंसल, महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल, दीपक गर्ग, अनिल गर्ग, प्रेम प्रकाश चीनी, अमन शिशौदिया, संजय गुप्ता, विनोद अग्रवाल, सोनू सैनी, विनोद पंजाबी, जगमोहन जोन, महेश अग्रवाल, गौरव बंसल, नानक गोस्वामी, ठाकुर नरेश कुमार, जगदीश पाल, विकास शर्मा, उधम सिंह, आकाश गुप्ता, पदम सिंह, सतेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments