जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं रोटरी सदस्य: सुधीर गोयल



राजेन्द्र सिंह

समीक्षा न्यूज 

पिलखुवा।  रोटरी क्लब ऑफ  पिलखुवा सिटी के तत्वाधान में हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया नेशनल हाईवे स्थित मुद्गल आयुर्वेदिक भवन में लगाए गए हेल्थ चेकअप कैंप में सर्जन .हृदय रोग. मेडिसन से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर टीम द्वारा मरीजों का चेकअप करा कर परामर्श दिया गया आवश्यकता अनुसार मरीजों को निशुल्क दवाई वितरण की गई कैंप संयोजक डॉक्टर संजीव गोयल ने बताया कि कैंप के माध्यम से 75 लोगों को दवा वितरित की गई जिन्हें आवश्यकता थी उनका ईसीजी भी कराया गया टीम में आए डॉ बीवी सिंह ने मरीजों के ब्लड प्रेशर .शुगर आदि की जांच कर उन्हें उचित  चिकित्सा परामर्श दिया वहीं डॉ मुकेश शर्मा ने मरीजों  का चेकअप कर होम्योपैथिक दवाई वितरित की क्लब द्वारा लगाए गए शिविर को रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक गुप्ता सचिन     शर्मा .विपिन प्रताप .शिवकुमार शर्मा आदि ने  आधिकारिक स्तर पर पधार कर  कैंप का निरीक्षण किया तथा मरीजों  की जांच कर चिकित्सा परामर्श देने वाले डॉक्टरों की सराहना की इस अवसर पर क्लब द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुधीर गोयल ने बताया कि  रोटरी दिवस के मौके पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगाए गए शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया उन्होंने इस अवसर पर कहा कि क्लब के सदस्यजरूरतमंदों के लिए के लिए हमेशा तैयार रहते हैं इस मौके पर गौरव बिंदल राजीव मित्तल विजय खंडेलवाल आशीष गर्ग राजेंद्र राठी मनीष बंधन प्रवीण गोयल विशाल सिंह सिंघल गोविंद गर्ग नितिन गोयल महेंद्र सैनी प्रेम कुमार डॉक्टर अनिल अग्रवाल गौरव गोयल डॉक्टर केके मुद्गल आदि उपस्थित थे



Post a Comment

0 Comments