दिपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद । विश्व हिंदू परिषद् गाजियाबाद महानगर की और से अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम बुद्ध विहार प्रखंड के अंतर्गत मनाया गया जिसमे विभाग महानगर व प्रखंड खंड पदाधिकारी कार्यकर्त्ताऔ ने हिस्सा लिया साथ ही संकल्प लिया गया की हम सबको फिर से भारत जो खंड खंड मे बटा है उसे पुनः अखंड बनाना है इससे पहले एक भव्य यात्रा का भी विहिप गाजियाबाद महानगर के और बुद्ध विहार मे ही आयोजन किया गया जिसमें अनेको कार्यकर्त्ता मौजूद रहे साथ कोरोना गाईड लाईन का पालन भी किया गया यह यात्रा 20 फुटा 25 फुटा ग्रीन होटल होते हुए गुप्ता कार्यालय पर इसका समापन हुआ ।।
Comments
Post a Comment