वैक्सीनेशन केंद्र में कार्यरत बहन निशु सिंह का मनाया जन्मदिवस, सरदार सिंह भाटी, रविभाटी आदि ने की शुभकामनाऐं
दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। प्राचीन श्री राम मंदिर(सत्संग भवन) विक्रम एन्क्लेव साहिबाबाद गाज़ियाबाद के वैक्सीनेशन केंद्र मे कार्यरत मेडिकल टीम में से बहन निशु सिंह का जन्मदिवस श्रीराम मंदिर समिति के सदस्यों एवम पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी क्षेत्रीय सदस्य भाजयुमो, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव ने केक काटकर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बहुत हर्षोल्लास से बनाया.
पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने बताया की जब से श्री राम मंदिर सत्संग भवन मे वैक्सीनेशन केंद्र प्रारम्भ हुआ है तब से जरूरतमंदों के लिए छोटे 2 अंतराल पर राशन सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामग्रीयों का वितरण तो हो ही रहा है परन्तु हमारे द्वारा ये भी निरंतर प्रयास किया जा रहा की हमारी मेडिकल टीम जो पूर्ण रूप से समर्पण के भाव से कार्य कर रही है उनके लिए भी हमारे तरफ से किसी प्रकार की कमी ना रह जाये, बहन निशु सिंह जी का जन्मदिवस कार्यक्रम भी उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के प्रति धन्यवाद स्वरुप बनाया गया है, आगे भी हम इसी प्रकार समाजहित मे तत्पर मेडिकल टीम, निगम सफाई कर्मचारियों का मनोबल बनाये रखेंगे.
श्रीराम मंदिर सदस्य एवम क्षेत्रीय सदस्य भाजयुमो रवि भाटी ने श्रीराम मंदिर मे जनसेवा मे समर्पित संपूर्ण मेडिकल टीम को उनके द्वारा किया जा रहे सेवा कार्यों के लिए बहुत 2 शुभकामनायें एवं धन्यवाद प्रकट किया,आपके सेवा भाव से ही आज भारतवर्ष मे कुल वैक्सीनेशन का आकड़ा 50 करोड़ के पास पहुंच चुका है, इसी गति से अगर समाज एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारी सकारात्मकता से कार्य करते रहे तो भारतवर्ष बहुत जल्दी पूर्ण वैक्सीनेटेड देश बन जाएगा.
इस अवसर पर रवि भाटी क्षेत्रीय सदस्य भाजपा, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव,डॉ हरेंद्र कुशवाह , डॉ रजनीश , डॉ तुषार , नर्सिंग स्टाफ से निशा, कृष्णा, जैस्मिन, कोमल हेमंत, वरिष्ठ स्वयंसेवक वेद प्रकाश शर्मा जी, भाग विद्यार्थी प्रमुख हरीश , लाजपत नगर विद्यार्थी प्रमुख करन, अशोक भाटी, सेक्टर संयोजक सुदीप शर्मा,दीपक ठाकुर, सोमनाथ चौहान, मोनू सेंगर, अरुण चौधरी, राहुल एवं श्रीराम मंदिर सदस्यों ने अपनी शुभकामनाओं से संपूर्ण स्टाफ को धन्यवाद दिया.
Comments
Post a Comment