अभिनेता सोनू सूद ने “इंटरनेशनल ग्लोरी एवार्ड” इंजी0 धीरेन्द्र यादव को देकर किया सम्मानित, सम्मान समारोह आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। गोवा से गाजियाबाद आकर किसान इंजीनिरिंग वर्क्स एस-52 हर्षा  कम्पाउंड, लोनी रोड, मोहन नगर इंडस्ट्रियल एरिया के प्रोपराइटर इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने कहा कि यह गाजियाबाद के लिए गौरव तथा हमारी कम्पनी के लिए गर्व की बात है कि उच्च प्रबंधन, अधिकारियों तथा कर्मचारियों के कठिन परिश्रम के परिणाम स्वरूप गुणवत्ता युक्त कवालिटी की एस0 के0 फोल्डिंग निर्मित कर अति शीघ्र सप्लाई करने तथा सटरिंग मैटेरियल की मांग को समय से पूरा करने के कारण “स्पोंसर्स जी0 मीडिया और वी कनेक्ट इवेंटस द्वारा आयोजित पार्क रिजिंगस होटल, गोवा के प्रांगण में प्रख्यात समाजसेवी, प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद द्वारा “इंटरनेशनल ग्लोरी एवार्ड” इंजी0 धीरेन्द्र यादव को देकर सम्मानित करते हुए उन्होने कहा कि अच्छी गुणवत्ता का माल बनाना तथा ग्राहक को संतुष्ट करना भी समाज, देश सेवा से कम नहीं है। हमें आप को सम्मानित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है तथा मै आशा करता हूँ कि आप  समाज और देश हित में उच्च कोटि का सटरिंग मैटेरियल निर्मित करते रहेंगे।

इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने कहा कि मै उच्च कोटि की एस0 के0 फोल्डिंग  सिस्टम और सटरिंग मैटेरियल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ तथा हमारी कम्पनी गुणवत्ता से कभी भी समझौता नहीं करेगी और ग्राहक को समय पर सामान पहुंचायेगी, उन्होने कहा है कि यह  “इंटरनेशनल ग्लोरी एवार्ड" कम्पनी के टीम के कठिन परिश्रम का परिणाम है। मै इस अवसर पर सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ, बधाई देता हूँ तथा आशा करता हूँ कि इस तरह आप लोग प्रतिष्ठान की साख बढ़ाते रहेंगे।

कार्यक्रम में राम दुलार यादव, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, मुकेश शर्मा, सुरेश भारद्वाज, केदार सिंह, अंकित राय, पप्पू सिंह, दिनेश गोयल, प्रेम चंद पटेल, मो0 सलाम, अखिलेश शुक्ला, हरिशंकर यादव, दिलीप यादव, अमर बहादुर, राकेश गोस्वामी, सुभाष यादव, अमरनाथ, तेजन सिंह, भूपेन्द्र शर्मा, इजहार अली, भरत यादव आदि शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज