"10 दिवसीय आयोजित 10 सितंबर विनायक चतुर्थी से 19 सितंबर 2021अनन्त चतुर्दशी तक "




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुये इस वर्ष भी महोत्सव बहुत भव्यता से नही बल्कि सूक्ष्म रूप से रखा गया है पिछले गत 25 वर्षो से महाराज श्री के अध्यक्षता मे पूर्ण प्रयास से बहुत भव्य रूप से मानना प्रारम्भ हुआ है अभी 2 वर्षो से कोरोनो को देखते हुये सूक्ष्म रूप से मानाया जर हा है परम्पराओं का निर्वहन करते हुये इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश का पूजन एवं 11000 लड्डू का भोग लागाया जायेगा जिसमे प्रतिदिन 1100 लड्डू का भोग लगेगा आज श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर प्रांगण मे पूज्य गुरूदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के पावन सानिध्य एवं अध्यक्षता मे  प्रातःकाल 9 बजे भगवान श्री गणेश का मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा हुई अभिषेक पूजन हुआ ,1100 लड्डू का भोग लगाया गया गणेश जी के 1008 नामो.से दुर्वा एवं भगवान गणपति बप्पा को अतिप्रिय मोदक से अर्चन किया गया 9 दिवसीय श्री दूधेश्वरनाथ गणपति लड्डू महोत्सव के यजमान श्री दूधेश्वर गण भगवान दूधेश्वर का मन्दिर जीर्णोद्धार कराने वाले सदैव धार्मिक कार्य करने वाले मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी ,श्रीमति गिन्नी गर्ग जी ,अनुज गर्ग  आदि महोत्सव के प्रसाद पूजन सभी मे धर्मपाल गर्ग जी के पूर्ण सहयोग से प्रधान व्यवस्था श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी जी द्वारा है ,पूजन मे प्रधानआचार्य डा कैलाश नाथ तिवारी जी पी एच डी इटावा,दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी ,ऋग्वेदाचार्य विकास पाण्डेय जी ,यजुर्वेदाचार्य नित्यानंद आचार्य जी ,सामवेदाचार्य मुकेश शुक्ल जी ,विद्यार्थियों के साथ प्रतिदिन प्रातःकाल 7 बजे से 9 बजे.तक मध्यान्ह 9.बजे से 11 बजे तक स सांकाल 4 बजे से 6 बजे तक त्रिकाल भगवान गणपति बप्पा का पूजन अर्चन होगा ,19 सितंबर छोटा हरिद्वार मुरादनगर श्री दूधेश्वर घाट पर मूर्ति विसर्जन के साथ उतसव सम्पन्न होगा ।

Post a Comment

0 Comments