10 खिलाड़ियों ने किया बेल्ट एग्जाम पास




समीक्षा न्यूज नेटवर्क   

गाजियाबाद। 5 सितम्बर को रणजीत मिक्सड मार्शल आर्ट्स अकैडमी लाल कुआं गाजियाबाद में आयोजित बेल्ट एग्जाम में 10 खिलाड़ी चंदन चौधरी, शगुन  नागर, जिया शर्मा, सूरज चौधरी व अरविंद कुमार ने ऑरेंज बेल्ट का एग्जाम पास किया।  प्रिंस चौहान, भावना गुप्ता, चिराग चौहान, अंशुल शर्मा, लवी शर्मा ने रेड बेल्ट पास किया।  

 रणजीत मिक्सड मार्शल आर्ट्स एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया के संस्थापक व अध्यक्ष रेंशी तरुण शर्मा ने बताया कि बेल्ट एग्जाम में खिलाड़ियों का फिजिकल, मौखिक, लिखित ,डिसिप्लिन व इस्टेमिना का एग्जाम लिया गया। जिसमें सभी में 100 नंबर में से पास होने के लिए 60 नंबर लाना  जरूरी था। उक्त एग्जाम में चंदन चौधरी ने 400 में से 365.5 मार्क्स ला कर ऑरेंज बेल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया , वहीं प्रिंस चौहान ने 341 मार्क्स रेड बेल्ट में ला कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । खिलाड़ियों का बेल्ट एग्जाम अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक  विजेता केशव शर्मा, संतोष कुमार मिश्रा व मोनू सैन ने लिया। सभी खिलाड़ियों को पास होने पर अकैडमी में प्रमाणपत्र व बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। और आगे की बेल्ट एग्जाम के लिए शुभकामनाएं दी गई। 

बता दें कि ऑरेंज बेल्ट और रेड बेल्ट की एग्जाम में टॉप करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाना था जिसमें चंदन चौधरी ने ऑरेंज बेल्ट में टॉप किया व प्रिंस चौहान ने रेड बेल्ट में टॉप किया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 

Post a Comment

0 Comments