नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के वार्ड 76 का किया औचक निरीक्षण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के आग्रह पर वार्ड 76 वैशाली क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त जी ने पाया कि वास्तव में कर्मचारी लापरवाही कर रहे थे, जगह-जगह गंदगी थी, अतिक्रमण की भरमार है, लोग अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए जूझ रहे हैं, नगरायुक्त जी ने मौके पर ही सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलाकर फटकार लगाई एवं जल्द ही सभी व्यवस्थाएं ठीक करने के आदेश दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पार्षद पति गौरव सोलंकी व नगरायुक्त की अनेक विषयों पर चर्चा हुई। जिनमें वार्ड में गंगाजल पानी की सप्लाई दूषित व कम होने के सम्बंध में, वार्ड में पार्को के सौन्दर्यीकरण के हुए टेंडर का कार्य जल्द शुरू कराने के सम्बंध में।, वार्ड में सडको के सुधारीकर्ण के हुए टेंडर का कार्य जल्द शुरू कराने के सम्बंध में।, वार्ड में पीएनबी रोड पर शौचालय बनवाने व पूर्व में जीडीए मार्केट में बने शौचालय की सफाई के सम्बंध में।, वार्ड में कूड़े की गाड़ी की संख्या बढाने के सम्बंध में।, वार्ड में सफाई ठीक प्रकार से न होने के सम्बंध में।, वार्ड में पेड़ों की छटाई के सम्बंध में।, वार्ड में स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के सम्बंध में।, वार्ड में बंदरो की बढती संख्या के सम्बंध में।, वार्ड में सीवर के कर्मचारियों द्वारा सीवर समस्या सही प्रकार से अटेंड न करने के सम्बंध में।, वार्ड में मगध के सामने से सेक्टर 2ई व सेक्टर 2डी होते हुए सेक्टर 2सी तक बहने वाले नाले को आरसीसी द्वारा नवनिर्मित करने के सम्बंध में आदि विषय थे। इस अवसर पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रही।





Post a Comment

0 Comments