धूमधाम से मनाया आलोकी अस्पताल का तृतीय स्थापना दिवस
संवाददाता—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। प्रताप विहार में आलोकी अस्पताल परिवार ने अपना तृतीय स्थापना दिवस कोवीड गाइडलाइन को मध्य नजर रखते हुए मनाया कार्यक्रम की शुरुआत श्री पडित श्री महेश चंद वशिष्ठ जी ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर की कार्यक्रम का संचालन श्री सचिदानंद शर्मा (पोखरियाल) पूर्व राज्य मंत्री उतराखंड सरकार एवं वरिष्ठ समाज सेवी अध्यक्ष उतराखंड समाज गाजियाबाद के सानिध्य में सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम की सफलता के लिए आलोकी अस्पताल परिवार के संस्थापक, डारेक्ट श्री नरेन्द्र शर्मा जी एवं श्रीमती किरण शर्मा जी ने सभी समानित अतिथि गणों एवं आलोकी अस्पताल परिवार के सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद कीया साथ ही सभी स्टाफ सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ आलोकी अस्पताल परिवार में उनके द्वारा संचालित सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सचिदानंद शर्मा जी ने अपने मंच संचालन के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों को यह संदेश भी दिया की आलोकी अस्पताल इस क्षेत्र में एम्स अस्पताल जेसी सुबिधायें अच्छी सी अच्छी सवास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्षम है जिसका लाभ सभी गाजियाबाद वासीयों को मिल रहा है
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राजीव त्यागी जी ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए पेरा मेडिकल स्टाफ की भूरी भूरी सराहना की डॉ राजीव त्यागी जी ने अपने सम्बोधन में आलोकी अस्पताल परिवार के संस्थापक श्री नरेन्द्र शर्मा जी की प्रशंसा करते हुए बताया की कोरोना काल में आप ओर आप के सभी स्टाफ सदस्यों ने जिस तरह सेवा भाव से अपने हितों को ना देखते हुए अपना सर्वाधिक समय मरीजों की सेवा में लगा कर रखा इस के लिये भी आप धन्यवाद के पात्र हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सजीव शर्मा (महानगर अध्यक्ष भाजपा) गाजियाबाद श्री पप्पू पेलवान महामंत्री, श्रीमती चम्पा माहोर पार्षद , श्री राजू शर्मा , बरिष्ठ समाज सेवी डॉ मीलन गोतम ,श्री के, एन, डंगवाल ,निलकार शर्मा ,निकुंज शर्मा डॉ इमामुल हसन , LHWS अधक्ष ब समाजसेवी डॉ मोबीन, डॉ धर्मबीर सिंह, रीना त्यागी, इसिका चोहान, गोरब जोशी ,डाक्टर रोबीन सिंह, हेमंत सिंह ,सायरा खान, मनमोहन सिंह ,राणा राहुल कुमार, आदील सेफि ,योगिता बाली ,साधना सिंह ,सगीता रावत, वीना जोशी, कंचन रानी ,गुलशन, निषा, हीना, मोसिन ,गिरिराज शर्मा ,सन्तोष ,पुष्पा कंचन ,दयावती ,राजू चोहान, मुस्कान एबं हेलो की परिवार के सभी सदस्य तथा वरिष्ठ समाजसेवी गण मौजूद रहे।।
Comments
Post a Comment