महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान के लिए करेंगे हरसंभव सहयोग: मुनेश सिंह चौकी इंचार्ज



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। नारी शक्ति, नारी सम्मान एवं नारी स्वालम्बन को लेकर योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति का मुनेश सिंह ( चौकी इंचार्ज, शालीमार गार्डन पुलिस चौकी), मनोज शर्मा (सब-इंस्पेक्टर, शालीमार गार्डन पुलिस चौकी), ज्योति माँगत ( सब इंस्पेक्टर) थाना साहिबाबाद एवं मिशन शक्ति प्रभारी) के नेतृत्व मे श्री राम मंदिर (सत्संग भवन ) शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे मिशन शक्ति कार्यक्रम, थाना साहिबाबाद का आयोजन किया गया. 

सब इस्पेक्टर श्रीमान मुनेश सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए, साहिबाबाद पुलिस टीम का हरसंभव सहयोग देने का संकल्प दोहराया.

सब इंस्पेक्टर ज्योति माँगत जी ने महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई मिशन शक्ति कार्यक्रम की महत्वता पर बल देते हुए समस्त नारी शक्ति को भय मुक्त वातावरण देने का संकल्प लिया एवं नारी शक्ति को किसी भी प्रकार का अत्याचार ना सहते हुए अपने अधिकारों के लिए मिशन शक्ति के अंतर्गत अपने समस्याओं के लिए साहिबाबाद पुलिस का सदैव सहयोग देने का संकल्प दोहराया.

मंच पर शालीमार गार्डन पुलिस चौकी इंचार्ज मुनेश सिंह, सब इंस्पेक्टर मनोज शर्मा जी, सब इंस्पेक्टर ज्योति माँगत, मीनू कास्टेबल, कॉस्टेबल राजेंद्र कटारिया एवं पार्षद सरदार सिंह भाटी ने क्षेत्र की सुरक्षा सम्भंदित आमजन की समस्याओं को सुना एवं क्षेत्र मे गस्त एवं चेकिंग बढ़ाने पर बल दिया

मंच का संचालन पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा सदस्य एवम मंदिर समिति के सदस्य रवि भाटी ने किया. कार्यक्रम मे समाजसेवी कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव,दीपक ठाकुर, सोमनाथ चौहान, अशोक, अरुण पाल महिला शक्ति से नीता मिश्रा, रश्मि जी, ग्रेस्सी जी, पावला जी,सरस्वती गुप्ता जी, राजकुमारी यादव, ब्रजवती, पूजा भारद्वाज, सुदेश, विमलेश, निर्मला देवी, मनोरमा, सुदेश, जैदेवी, हरजीत कौर, गीता, मुन्नी देवी, संतोष, अनीता वर्मा, बबली चौहान, उमा खंडेलवाल, शीला, अंगूरी देवी, केसर, सीमा एवं समस्त मातृ शक्ति उपस्तिथ रही.






Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल