बिजली विभाग में हो रही अनियमितताओ को लेकर आप पूर्वांचल प्रकोष्ठ ने किया जिला मुख्यालय प्रदर्शन



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

ग़ाज़ियाबाद। आम आदमी पार्टी गाजियाबाद की पूर्वांचल प्रकोष्ठ ने आज जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।

जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कनावनी निवासी लोगो की समस्या को उठाते हुए कहा कि आपके संज्ञान में लाना चाहते है कि मोहिउद्दीनपुर कनावनी गाजियाबाद में हजारों की संख्या में लोग निवास कर रहे है। जिसमें से कुछ घरों में बिजली विभाग द्वारा मीटर लगाने का कार्य किया गया है। परन्तु ज्यादातर घरों को मीटर देने से बिजली विभाग डूब क्षेत्र का हवाला देते हुए कनेक्शन देने से इंकार कर देते है। जिससे कालोनीवासी समस्या से जुझ रहे है। और बिजली लेने के लिए बिजली विभाग को अनियमित रूप से पैसा देने में मजबूर हैं

जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि कालोनीवासियों द्वारा पूर्व में विभाग के सभी अधिकारियों सहित मुख्य मंत्री के संज्ञान में लाने का कार्य किया गया है परन्तु आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

अतः महोदय से निवेदन है कि इस विषय में गम्भीरता से संज्ञान लेने की कृपा करें और कालोनीवासियों को मूलभूत सुविधा प्रदान करने का कष्ट करें। इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल प्रकोष्ठ पंकज झा ने भी जिलाधिकारी को उक्त प्रकरण में रुचि लेकर स्थानीय लोगो की समस्या का निराकरण करने की अपील की।इस अवसर पर उपस्थित

युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ललित चौधरी, मण्डल अध्यक्ष भारत भूषण त्यागी,मुकेश प्रजापति, राहुल कनोजिया, राजकुमार, धर्मेंद्र ,सौरभ,विजय सिंह,लोकेश त्यागी,सुमन देवी,आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments