सपा नेता एवं पार्षद पति के प्रयास से कैला भट्टा के नाले में डाली जाएगी पाइपलाइन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। शहर के मध्य स्थित कैला भट्टा में खुले नाले की समस्या का जल्द ही अंत होने वाला है। क्षेत्र की पार्षद सिमरन मलिक और उनके पति आरिफ मलिक के अथक प्रयास के बाद अब नगर निगम ने इस नाले में पाइप लाइन डालने के कार्य को हरी झंडी दे दी है । जल्द ही नाले में पाइप लाइन डाली जाएगी। इस खुले नाले की वजह से कैला भट्टा के निवासियों को भारी परेशानी होती है। आए दिन बच्चे गिर जाने की घटनाएं होती रहती है। बरसात के दिनों में नाले का गंदा पानी सड़क पर आ जाने से पूरा क्षेत्र कीचड़ और गंदगी से पट जाता है। सपा नेता आरिफ मलिक ने बताया कि उन्होंने नगर निगम के सामने कई बार नाले में पाइप लाइन डालने और इसे कवर करने के लिए प्रस्ताव रखा। लोगों को हो रही परेशानी को देखकर मेयर आशा शर्मा और नगर आयुक्त ने नाले में पाइप लाइन डालने की योजना को हरी झंडी दे दी है। उन्होंने कहा कि इससे कैला भट्टा के क्षेत्रवासियों को बहुत बड़ी समस्या से निजात मिलने वाली है । पीएसी चौक से लेकर हिना पब्लिक स्कूल के नाले में पाइपलाइन डाली जाएगी। यह बहुत ही खतरनाक नाला इसमें आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अब उस समस्या का बहुत जल्द समाधान हो जाएगा। जल्द ही नाले में पाइप डालने शुरू हो जाएंगे। क्षेत्र के लोगों ने योजना को हरीझंडी मिलने पर आरिफ मलिक का आभार जताया है।



Post a Comment

0 Comments