धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वां जन्मदिन को समाजवादी पार्टी साहिबाबाद महंगाई व वेरोजगारी दिवस के रूप में सपा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद पं मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में मनाया गया, महंगाई व वेरोजगारी दिवस पर खाली सिलेंडर हाथों में ले पैदल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओ ने नारे लगाए बहुत हुई महंगाई की मार, नही चाहिए भाजपा सरकार, प्रदर्शन के दौरान पं मनमोहन झा गामा ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी को 71 वे जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी आपके द्वारा दिए गए सिलेंडर में जादू है,गैस जलाने की आवश्यकता नही पड़ती बस आपके द्वारा दिए गए राशन को सिलेंडर के पास ले जा कर कहना होता है मोदी जी का राशन है बस क्या रोटी तैयार ,धन्यवाद आपको मोदी जी,जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई,आभार,आप हमें युही जुमला सुनाते रहो, मैं रो रो कर आपको बधाई देता रहूँ।।
प्रदर्शन के दौरान मुख्यरूप से रोहित माथुर पंडित दीपक शर्मा मुदस्सिर खान फहीम कसार ,नसीम अहमद टीकाराम वासने,उस्मान मलिक,अजमत मलिक,ज्वाला सिंह,वीरू मिश्रा, राकेश गुप्ता,अमित कुमार,मोनू गुप्ता,रईस अंसारी, आदिल कुरेशी इकराम मंसूरी यूनुस सिद्दीकी, जब्बार मलिक पूर्व मीडिया प्रभारी सपा आदि मौजूद रहे।
0 Comments