शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं, उनके चयन व प्रशिक्षण में सावधानी जरूरी: डोली शर्मा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

शिक्षकों व छात्रों के बीच पनपती व्यावसायिक भावनाओं से सबका अहित होगा, सजग हो जाइए: नरेंद्र भारद्वाज

गाजयाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डोली शर्मा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र व वहां के निवासियों के निर्माता शिक्षक ही होते हैं, इसलिए उनके चयन और प्रशिक्षण में सावधानी बरतनी चाहिए। उन्हें वह सभी सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए, ताकि समाज में उनका स्थान सबसे ऊंचा बना रहे।यदि इसमें हमलोग कोताही बरतेंगे तो राष्ट्र के साथ यह विश्वासघात होगा। शिक्षक हमारे पूजनीय हैं और हमेशा रहेंगे। उनके निरादर का हक किसी को भी नहीं मिलना चाहिए। उनकी बहाली अनुबंध पर नहीं, बल्कि स्थायी रूप से होनी चाहिए, ताकि राष्ट्र की उन्नति में वो अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकें। 

श्रीमती शर्मा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधा  कृष्णन की जयंती पर परमहंस पब्लिक स्कूल एम ब्लॉक निकट साईं मंदिर संजय नगर सेक्टर 23 राजनगर गाज़ियाबाद में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि की हैसियत से सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में वक्त के हिसाब से आमूलचूल परिवर्तन करने में भाजपा सरकार विफल रही है। इससे छात्रों व शिक्षकों दोनों का अहित होगा।

इस समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य एवं गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की पूर्व पार्टी प्रत्याशी श्रीमती डॉली शर्मा का जोरदार स्वागत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव कामिनी शर्मा व उनकी टीम ने फूल मालाओं के साथ किया। कार्यक्रम में डॉली शर्मा के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंद्रपाल प्रधान ने किया तथा समारोह की अध्यक्षता गाजियाबाद नगर निगम के पूर्व पार्षद नरेंद्र चौधरी ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गाज़ियाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि शिक्षक व छात्रों के बीच व्यावसायिक भावनाओं का पनपना किसी के भी हित में नहीं है। इससे सम्मान और प्यार दोनों का क्षरण हो रहा है। इस स्थिति को बदलना होगा। इसके लिए देश-प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती देनी होगी, ताकि हमारी सरकारें सभी जगहों पर बन सके।समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मेयर प्रत्याशी विजय चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता 

पी एन गर्ग, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव जितेंद्र गौड़, मुनीन्द्र सिंह बिल्ला, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास खारी, महानगर अध्यक्ष अमित यादव, पार्षद मनोज चौधरी, पूर्व पार्षद नरेंद्र चौधरी, पार्षद अजय शर्मा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव डॉ संजीव शर्मा, कपिल यादव, राजेंद्र ढिल्लो, जय किशन, श्रीमती उषा देवी, शिव कुमार वर्मा, वीरेंद्र कौशिक, आयुष शर्मा, महेश गुप्ता, सिराजुद्दीन, रोहित मलिक, अमित शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments