"बढती लोनी सवंरती लोनी" :- रंजीता धामा



दीेपेन्द्र सिंह —समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी नगर पालिका वार्ड 28 डी एल एफ अंकुर विहार की रंजीत विहार कालोनी मे 23 लाख रूपये की लागत से नाली व इंटरलाकिंग रोड के निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया । 

चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा का कॉलोनी की जनता ने लडडू (मिठाई )से तौलकर सम्मान किया व रंजीता धामा जी एवं पार्षद निशा सिंह जी का फूल माला व ढोल नगाड़े से भव्य स्वागत किया ।

चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा जी ने सभी कॉलोनी वासियों का धन्यवाद किया और कहाँ वार्ड 28 डी एल एफ अंकुर विहार मे 95 लाख के विकास कार्य के टेंडर कराए है जिसमें रंजीत विहार मे 23 लाख का कार्य भी है चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा जी ने कहा पार्षद निशा सिंह  वार्ड 28 के विकास कार्य के लिए जो भी प्रस्ताव देती हैं हम उन कार्यो को करा रहे हैं  जल्द ही कई करोड़ के विकास कार्यों के टेन्डर होने वाले है लोनी मे बदलाव देखने को मिल रहा है 

पार्षद निशा सिंह ने लोनी चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा जी का वार्ड मै करोडो़ के विकास कार्य कराने के लिए वार्ड की जनता की तरफ से धन्यवाद किया ओर बताया रंजीत विहार कॉलोनी मे पहले 5 फूट के गड्ढे थे इन्हे भरने का कार्य भी लोनी नगर पालिका के द्वारा 50 लाख की लागत से चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा जी के सहयोग से हमने किया है 

पार्षद निशा सिंह ने कहा वार्ड 28 को अपने कार्यकाल में रहने लायक बनाने का प्रयास कर रही हूं आगे भी कराती रहूंगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में रहे रंजीत विहार के प्रधान जेविदर (मोडल) ठाकुर मनीष सिंह, धीरे भडाना, बोबी चौधरी , एडवोकेट जितेंदर धामा, अनील कौशीक, भगत सिंह वर्मा, अशोक गोयल, प्रेम कुमार ,धर्मेन्दर चोरसिया जी, संतोष मिश्रा, जितेंदर जी, कोमल, संगीता शर्मा, सतेशवरी बिष्ट, राजेश जी, विमल जैन, राकेश, फकरु, आदि सम्मानित कालोनी वासी उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल